अनुराग ठाकुर ने 'ऑपरेशन अजय' की सफलता पर कहा, "भारत आज की तारीख में मदद मांगता नहीं, बल्कि मदद देता है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 13, 2023 15:48 IST2023-10-13T15:46:20+5:302023-10-13T15:48:49+5:30
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए चलाये गये 'ऑपरेशन अजय' की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत आज मदद लेता नहीं है बल्कि मदद देता है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: इजराइल-हमास युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये गये 'ऑपरेशन अजय' की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि भारत आज अपने बल पर वैश्विक ऊचाईयों को छू रहा है।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, "भारत अब पहले वाला भारत नहीं रहा, सरकार अब ऐसे मिशन में अन्य देशों से सहायता नहीं लेती है बल्कि इसकी पेशकश करती है।" उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों के दरम्यान कई बार ऐसे मौके आये जब केंद्र सरकार ने इसी तरह के कठिन परिस्थितियों में विश्व के विभिन्न देशों में फंसे देशवासियों को सुरक्षित निकाला है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, "सरकार ने कई आपात स्थितियों में बहुत शानदार काम किया है, चाहे वह कोविड -19 महामारी के दौर रहा हो या फिर यूक्रेन-रूस संघर्ष रहा हो। इसके अलावा मिस्र में हुए नागरिक विद्रोह 'अरब स्प्रिंग' के वक्त भी भारत ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्व स्वदेश वापस लाने में कामयाबी पाई। बीते नौ सालों में एक के बाद एक कई ऐसे मुश्किल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।"
उन्होंने कहा, "पिछले 9 सालों में हमने ऐसे कई अभियान चलाए हैं, जिसमें जिंदगियों को बचाने का काम किया गया है। हमने न केवल भारतीय नागरिकों को बचाया है बल्कि संघर्ष वाले क्षेत्रों से विदेशी नागरिकों को भी मदद की है। आज की तारीख में भारत मदद नहीं मांगता, बल्कि दूसरों को मदद देता है।"
मालूम हो कि भारत ने इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' के तहत बीते गुरुवार को दिल्ली से विशेष विमान भेजा था। जो 212 भारतीय नागरिकों को लेकर शुक्रवार तड़के स्वदेश लौटा है। इजराइल से भारतीयों का पहला जत्था जब भारत की धरती पर उतरा तो इजरायल से आने वाले लोग 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने केंद्र सरकार की ओर से इजरायल से आने वाले भारतीयों का अभिवादन किया और इजरायल में पढ़ने वाले छात्रों से ताजा हालात के बारे में जानकारी भी ली। भारत ने इजरायल में हुए हमास हमले के मद्देनजर पैदा हुए तनाव को देखते हुए इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया था।