अनुपम रे निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि होंगे

By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:23 IST2021-12-29T22:23:31+5:302021-12-29T22:23:31+5:30

Anupam Ray to be the new Permanent Representative of India to the United Nations Conference on Disarmament | अनुपम रे निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि होंगे

अनुपम रे निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि होंगे

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर वरिष्ठ राजनयिक अनुपम रे को जिनेवा में निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रे वर्तमान में दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनुपम रे को निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, जिनेवा में भारत के अगले राजदूत, स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।’’

बयान में कहा गया है कि रे के जल्द कार्यभार संभालने की उम्मीद है। रे पंकज शर्मा का स्थान लेंगे। वर्ष 1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी शर्मा को मेक्सिको में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anupam Ray to be the new Permanent Representative of India to the United Nations Conference on Disarmament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे