वीडियो: अनुपम खेर ने कहा- मोदी सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया

By विकास कुमार | Published: January 7, 2019 10:15 AM2019-01-07T10:15:46+5:302019-01-07T11:34:42+5:30

अनुपम खेर ने कहा कि देश में भले ही किसी की सरकार की आई हो लेकिन कश्मीरी पंडितों को हर बार अनदेखा किया जाता रहा है. अनुपम खेर ने धारा 370 को लेकर भी बयान दिया है.

Anupam kher says Modi Government did nothing for Kashmiri Pandits | वीडियो: अनुपम खेर ने कहा- मोदी सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया

वीडियो: अनुपम खेर ने कहा- मोदी सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया

अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्तर पर प्रमोट कर रही है. पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भी इस फिल्म को ट्वीट करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा था.

ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए यह फिल्म संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा. लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को इस बार झटका दिया है खुद फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने जो खुद बड़े मोदी समर्थक माने जाते हैं. 

न्यूज़ 24 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया है. अनुपम खेर ने कहा कि देश में भले ही किसी की सरकार की आई हो लेकिन कश्मीरी पंडितों को हर बार अनदेखा किया जाता रहा है. अनुपम खेर ने धारा 370 को लेकर कहा कि जिस दिन इसे ख़त्म कर दिया जाए उस दिन हालात सुधर जायेंगे. लेकिन हां कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया गया. 



 

2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद कश्मीरी पंडितों के पुर्नवास की बात कही गई थी लेकिन इस मुद्दे पर आजतक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए. शुरूआती दौर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी के निर्माण की बातें कही गईं, लेकिन घाटी के अलगाववादी और कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के विरोध के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

 उमर अब्दुल्लाह ने मोदी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इससे कश्मीर इजराइल बन जायेगा. 

अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं और तमाम फोरम पर कश्मीरी पंडितों की बदहाली का मुद्दा उठा चुके हैं. लेकिन जिस तरह से मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर कुछ नहीं किया इससे वो खिन्न नजर आ रहे हैं. 

अनुपम खेर की फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. कांग्रेस और उसके समर्थकों ने भी इस फिल्म को आड़े हांथों लिया है. लेकिन अनुपम खेर का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए, क्योंकि मनमोहन सिंह का किरदार निभाना बहुत ही मुश्किल काम था. 

Web Title: Anupam kher says Modi Government did nothing for Kashmiri Pandits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे