Anuj Chaudhary News: यूपी सरकार ने संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला किया, जानें कहां भेजा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 3, 2025 13:45 IST2025-05-03T13:44:15+5:302025-05-03T13:45:10+5:30

Anuj Chaudhary News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा उन्हें दी गई क्लीन चिट को रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से जांच शुरू की गई है।

Anuj Chaudhary News Sambhal CO Chaudhary transferred UP govt amid row over controversial remarks | Anuj Chaudhary News: यूपी सरकार ने संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला किया, जानें कहां भेजा

file photo

Highlightsएएसपी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया है।अनुज चौधरी पहली बार होली के दौरान चर्चा में आए थे। त्योहार के दौरान घर के अंदर ही रहना चाहिए।

संभलः होली और जुमा (शुक्रवार) से जुड़े विवादित बयान को लेकर संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। मुसलमानों और होली पर की गई टिप्पणी और जांच समिति द्वारा क्लीन चिट वापस लेने के बाद विवादों में घिरे संभल के सीओ का शनिवार को यूपी सरकार ने चंदौसी तबादला कर दिया। चौधरी को संभल जिले के चंदौसी का सीओ बनाया गया है। वह निगरानी सेल के तहत चंदौसी कोर्ट की सुरक्षा और नफीस से जुड़े कार्यों की देखरेख भी करेंगे। इस बीच एएसपी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया है। अनुज चौधरी पहली बार होली के दौरान चर्चा में आए थे।

जब उन्होंने कहा था कि जुमा (शुक्रवार की नमाज) साल में 52 बार होती है, जबकि होली सिर्फ एक बार आती है। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली में हिस्सा लेना या रंग लगना उनके धर्म के साथ खिलवाड़ है, तो उन्हें त्योहार के दौरान घर के अंदर ही रहना चाहिए।

उनका तबादला ऐसे समय में हुआ है, जब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा उन्हें दी गई क्लीन चिट को रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से जांच शुरू की गई है। अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को अब संभल का नया सर्किल ऑफिसर (सीओ) नियुक्त किया गया है।

सीओ संभल की भूमिका के अलावा वह पुलिस लाइन, प्रशिक्षण, साइबर क्राइम थाने और सांख्यिकी शाखा से जुड़ी जिम्मेदारियां भी संभालेंगे। इस साल मार्च में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद चौधरी के बयान को लेकर जांच की जा रही है। चौधरी के बयान पर एक वर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

मार्च में ठाकुर द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद जांच शुरू की गयी थी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ने चौधरी को क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति की है। ठाकुर ने शनिवार को एक बयान में कहा, "जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि चौधरी और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए गए, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मेरे (शिकायतकर्ता) बयान नहीं लिए गए।"

ठाकुर ने कहा, "यह दुखद और आपत्तिजनक है। मुझे अपना पक्ष करने की भी अनुमति नहीं दी गयी। इसलिए, अनुरोध है कि शिकायतकर्ता को अपना दृष्टिकोण रखने का अवसर दिया जाए और कोई वरिष्ठ अधिकारी जांच करे।" 

Web Title: Anuj Chaudhary News Sambhal CO Chaudhary transferred UP govt amid row over controversial remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे