एंटीलिया मामला: पुलिस को मिला अहम सुराग, सीसीटीवी में नजर आया पीपीई किट पहने मिस्ट्रीमैन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 9, 2021 20:06 IST2021-03-09T20:04:49+5:302021-03-09T20:06:01+5:30

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास मिले विस्फोटक से लदे एक वाहन के मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है.

Antilia case Mukesh Ambani mumbai Police got vital clue seen in CCTV Mysteryman wearing PPE kit | एंटीलिया मामला: पुलिस को मिला अहम सुराग, सीसीटीवी में नजर आया पीपीई किट पहने मिस्ट्रीमैन

पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को ऐरोली-मुलुंड ब्रिज से चोरी हुई थी. (file photo)

Highlightsमहाराष्ट्र के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को एक 'स्कॉर्पियो' कार के अंदर जिलेटिन की 20 छड़ें रखी हुई मिली थीं.वाहन के मालिक हीरेन मनसुख शुक्रवार को ठाणे में मृत पाये गये थे.

मुंबईः मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा है.

इस मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एंटीलिया के बाहर पीपीई किट पहना एक संदिग्ध व्यक्ति जाता दिखाई दिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला संदिग्ध व्यक्ति कार का चालक हो सकता है. संदिग्ध ने स्कॉर्पियो पार्क करने से पहले मुकेश अंबानी के घर के आसपास की रेकी की.

इसके बाद वह स्कॉर्पियो को खड़ाकर वहां से इनोवा से फरार हो गया. ये दोनों कारें अंबानी के घर के पास कहां से पहुंची, इसकी जांच के लिए मुंबई पुलिस तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने सोमवार को इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) को सौंप दी. अब इस पूरे केस की जांच एनआईए करेगी.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एनआईए जांच की मांग की थी. गत 25 फरवरी को अंबानी के घर से बाहर पार्क स्कॉर्पियो से विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की करीब 20 छड़े बरामद हुईं. इसके अलावा कार से एक पत्र मिला, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई.

कुछ दिनों बाद स्कॉर्पियो के मालिक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान मनसुख हिरेन के रूप में हुई. मनसुख का शव ठाणे के क्र ीक में बरामद हुआ. पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी. महाराष्ट्र के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य मिटाने) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

Web Title: Antilia case Mukesh Ambani mumbai Police got vital clue seen in CCTV Mysteryman wearing PPE kit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे