देश में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, मोदी आरएमएल अस्पताल पहुंचे

By भाषा | Published: October 21, 2021 10:37 AM2021-10-21T10:37:29+5:302021-10-21T10:37:29+5:30

Anti-Covid vaccination figure in the country crosses 100 crores, Modi reaches RML Hospital | देश में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, मोदी आरएमएल अस्पताल पहुंचे

देश में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, मोदी आरएमएल अस्पताल पहुंचे

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर बृहस्पतिवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे।

मोदी ने वहां अस्पताल के अधिकारियों के साथ बातचीत की। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी उनके साथ मौजूद थे।

प्रधानमंत्री, टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ करते रहे हैं।

देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए थे। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था। टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए।

देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Covid vaccination figure in the country crosses 100 crores, Modi reaches RML Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे