लाइव न्यूज़ :

ज्यादा कमाई, पहुंच रहे जेल, तीन साल में 166 सरकारी नौकर एसीबी के हत्थे चढ़े...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 23, 2021 17:44 IST

नागपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कई अधिकारियों को गिरफ्त में लिया है। 2020 के आंकड़े के अनुसार 61 सरकारी कर्मचारी को अरेस्ट किया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देएसीबी के पास लगातार लोग फोन कर शिकायत दर्ज करा रहे हैं.सरकारी कर्मचारी को घूस की रकम दिए बिना उसका काम ही नहीं होता है.घूस की रकम भी अधिक होने से पीड़ित व्यक्ति सीधे एसीबी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत करता है.

नरेश डोंगरे

नागपुरः सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को बड़ा वेतन मिलने के बाद भी अधिक (ऊपरी) कमाई का लालच करते हैं. यह लालच ही उनको जेल का रास्ता दिखा रहा है.

इसमें खतरा होने की जानकारी होने के बाद भी अनेक लोग घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. वर्ष 2020 में 72 लोगों को एसीबी दल ने गिरफ्तार किया है. इनमें भी 61 लोग सरकारी नौकर हैं. सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति को अच्छा वेतन, भरपूर छुट्टी और समाज में प्रतिष्ठा भी मिलती है. विवाह के लिए भी दुल्हन के पिता की पहली पसंद सरकारी नौकरी वाला जवाई होता है.

ऊपरी कमाई का लालचः इसके साथ ही बैंक भी सरकारी नौकर को कर्ज देने के लिए हमेशा तैयार रहते है इसीलिए सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अधिकांश बेरोजगार युवा प्रयास करते हैं. इनमें से कुछ को ही सरकारी नौकरी नसीब हो पाती है. लेकिन नौकरी मिलने के बाद कुछ दिनों में ही कर्मचारी को ऊपरी कमाई का लालच होता है. यह रास्ता उसे जेल की ओर लेकर जाता है.

इसके बाद सरकारी कर्मचारी की जेब में एक-दो बार ऊपरी कमाई गई तो उसका लालच बढ़ने लगता है. इसके कारण जरूरतमंद लोगों की परेशानी बढ़ने लगती है. उन्हें सरकारी काम कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर मारने पड़ते हैं. सरकारी कर्मचारी को घूस की रकम दिए बिना उसका काम ही नहीं होता है.

प्रतिष्ठा भी खराबः लेकिन घूस की रकम भी अधिक होने से पीड़ित व्यक्ति सीधे एसीबी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत करता है. इसके बाद एसीबी संबंधित सरकारी कर्मचारी को पकड़कर जेल में डालती है. इस कार्रवाई से कर्मचारी की नौकरी तो जाती ही है, उसकी प्रतिष्ठा भी खराब होती है. इसके बाद भी भ्रष्ट व्यक्ति सबक लेने से बाज नहीं आते हैं.

घूस मांगने में आगेः 1 वर्ष 2020 में कोविड संक्रमण का असर होने के बावजूद भ्रष्ट सरकारी नौकर अधिक कमाई का लालच नहीं छोड़ पाए. ऐसे कुल 61 सरकारी नौकरी वालों को एसीबी ने जेल भेजा है. घूस मांगने वालों में उम्र के कोई मायने नहीं हैं. जिसके साथ में फाइल होती है, वह घूस मांगने में आगे रहता है.

पिछले तीन साल में गिरफ्तार 166 भ्रष्ट लोगों में कुछ आरोपी 11 महीने पहले नौकरी पर लगे हैं तो कुछ को सेवानिवृत्त होने के लिए महज 3 माह का समय बचा था. तीन साल में सरकारी कर्मियों के आंकड़े 2019-92 2020- 61 2021-13.

भ्रष्ट लोगों की करें शिकायतः एसीबी की पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेड़कर ने कहा कि सरकारी नौकरी करने वाले लोकसेवक हैं. उन्हें नागरिकों का काम तत्परता से करना चाहिए. इसके लिए ही उन्हें वेतन मिलता है. अगर, पैसे की लालच में कोई जरूरतमंद व्यक्ति को परेशान कर रहा है तो भ्रष्टाचारी की शिकायत एसीबी से करना चाहिए. ऐसे लोगों से तत्काल निपटा जाएगा. 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीनागपुरमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

क्राइम अलर्टकफ सीरप-नशीली दवाः 25 आरोपियों के यहां ईडी की छापेमारी, एसटीएफ़ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर छापा 

क्राइम अलर्टन खाता न बही, जो फरमान सुना दिया वही सही?, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कोसी-सीमांचल के दियारा में आज भी अघोषित रूप से गुंडा बैंकर्स राज?

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो