बेंगलुरु में एक और तीन मंजिला आवासीय इमारत ढही

By भाषा | Updated: September 28, 2021 13:52 IST2021-09-28T13:52:22+5:302021-09-28T13:52:22+5:30

Another three-storey residential building collapses in Bengaluru | बेंगलुरु में एक और तीन मंजिला आवासीय इमारत ढही

बेंगलुरु में एक और तीन मंजिला आवासीय इमारत ढही

बेंगलुरु, 28 सितंबर बेंगलुरु के लक्कासांद्रा में एक इमारत के ढहने के एक दिन बाद मंगलवार को ‘बेंगलोर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ (बीएएमयूएल) का तीन मंजिला स्टाफ क्वार्टर डेयरी सर्कल के पास ढह गया।

पुलिस ने बताया कि बीएएमयूएल परिसर के भीतर हुए इस हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि जर्जर हालत वाली करीब 40 से 50 साल पुरानी इमारत वहां रह रहे कुछ परिवारों को आवंटित की गई थी।

आज सुबह इमारत में तेजी से दरारें आने लगीं जिसके बाद निवासियों ने अपने पड़ोसियों को चौकन्ना किया और हर कोई अपने-अपने घर से बाहर आ गया।

इमारत कुछ ही समय बाद ढह गई।

सोमवार को, लक्कासांद्रा इलाके में ‘नम्मा मेट्रो’ निर्माण मजदूरों को रहने के लिए दी गई तीन मंजिला इमारत ढह गई थी।

खुशकिस्मती से, इमारत के ढहने के दौरान कोई भी उसके अंदर मौजूद नहीं थी जबकि 25-30 मजदूर वहां रहा करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another three-storey residential building collapses in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे