लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Vaccination में देश ने रचा नया कीर्तिमान, एक ही दिन में सर्वाधिक 1.09 करोड़ टीके लगाए गए, 50 करोड़ को पहला डोज!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2021 21:52 IST

देश में एक ओर जहां कोरोना का ख़तरा एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है तो दूसरी ओर वैक्सीनेशन की रफतार में तेज़ी देखने को मिल रही है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि देश में पांच दिनों में दूसरी बार शनिवार को कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं और अबतक कुल 65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Open in App

देश में एक ओर जहां कोरोना का ख़तरा एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है तो दूसरी ओर वैक्सीनेशन की रफतार में तेज़ी देखने को मिल रही है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि देश में पांच दिनों में दूसरी बार शनिवार को कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं और अबतक कुल 65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि शाम छह बजे तक एक दिन में सर्वाधिक 1.09 करोड़ खुराक लगाने का रिकार्ड हासिल किया गया और 50 करोड़ लोग पहली खुराक ले चुके हैं. देश में मंगलवार को अब तक एक दिन के लिहाज़ से सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. बता दें पिछले 5 दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए है. इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत एक अन्य उपलब्धि हासिल की गयी. 50 करोड़ लोग कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए कोविड योद्धाओं और लोगों की लगन की तारीफ करता हूं.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘बधाई, भारत ने आज कोविड 19 रोधी टीके की एक करोड़ खुराक लगायी. शाम छह बजे तक 1.09 करोड़ खुराक लगाने का एक दिन का सर्वाधिक रिकार्ड... गिनती अभी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना का जोरदार ढंग से मुकाबला कर रहा है.’’

वहीं अगर देश में वैक्सीनेशन के रफ्तार की बात करें तो देश को 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने में 85 दिन लगे . उसे 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 45 दिन एवं 30 करोड़ तक पहुंचने में और 29 दिन लगे. देश को 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में बाद के 24 दिन तथा छह अगस्त को 50 करोड़ का आंकडा पार करने के लिए 20 और दिन लगे. उसने 25 अगस्त को 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए 19 दिन और लिये.

देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और इसकी शुरुआत स्वास्थ्यकर्मयों से की गयी थी. फिर उसमें दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा कर्मी शामिल किये गये. एक मार्च से अगले चरण में 60 साल के ऊपर के तथा अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ऊपर के लोग शामिल किये गये. एक अप्रैल से इस अभियान में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को जोड़ लिया गया. फिर एक मई को टीकाकरण का विस्तार करके सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का फैसला किया.

देश में अभी 3,70,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,15,41,098 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,94,573 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

टॅग्स :कोरोना वायरसमनसुख मंडाविया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारश्रम कानून बनेंगे सरल, ये 04 श्रम संहिताएं लागू, देखिए क्या-क्या होंगे बदलाव, पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

भारतराष्ट्रमंडल खेलः 2010 के बाद 2030?, अहमदाबाद को मेजबान बनाने की सिफारिश?, 26 नवंबर को अंतिम फैसला, अमित शाह बोले-खुशी और गर्व की बात

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

भारतराष्ट्रीय खेल संहिता से कैसे अलग है राष्ट्रीय खेल विधेयक?, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और जापान देश की श्रेणी में शामिल हो जाएगा भारत, पढ़िए टाइमलाइन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए