ईटानगर, 21 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,630 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य के सतर्कता अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि नया मामला तवांग जिले से सामने आया है।
अधिकारी ने कहा कि रविवार को 17 और लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,350 हो गई है।
जाम्पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 98.31 प्रतिशत है।
अरुणाचल प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 225 है। संक्रमण से अब तक 55 रोगियों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।