रांची, 18 नवंबर झारखंड में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने माओवादियों को हथियारों एवं गोलाबारूद की अवैध आपूर्ति करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक और व्यक्ति को धनबाद से गिरफ्तार किया।
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इस सिलसिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी।
राज्य में एटीएस के अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर धनबाद के चिरकुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में छापामारी कर 40 वर्षीय आरोपी को धर दबोचा गया।
आरोपी बिहार में भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कराठ गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौलें, 14 कारतूस एवं तीन मैग्जीन बरामद की गयी हैं।
इससे पूर्व मंगलवार को सीआरपीएफ के एक जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मार (29) समेत तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि ये लोग प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) को हथियारों एवं गोलाबारूद की आपूर्ति करते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।