बीजीएसबी विश्वविद्यालय की फीस ढांचे में कमी की घोषणा

By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:30 IST2021-05-29T17:30:07+5:302021-05-29T17:30:07+5:30

Announcement of reduction in fee structure of BGSB University | बीजीएसबी विश्वविद्यालय की फीस ढांचे में कमी की घोषणा

बीजीएसबी विश्वविद्यालय की फीस ढांचे में कमी की घोषणा

जम्मू, 29 मई जम्मू कश्मीर में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू) ने शनिवार को अधिकांश शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए अपने शुल्क में 50 प्रतिशत तक की कटौती करने के साथ ही 2021 सत्र के वास्ते विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की।

फीस में कटौती की घोषणा राजौरी स्थित विश्वविद्यालय के कुलपति अकबर मसूद ने की।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एक जून, 2021 से ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे।’’

मसूद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर, स्नातक, बीटेक और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी।

कुलपति ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय द्वारा पेश अधिकांश शैक्षणिक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत तक शुल्क में कटौती की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क भी 1,000 रुपये से घटाकर 6,50 रुपये प्रति फॉर्म कर दिया गया है।

मसूद ने इसे बीजीएसबीयू के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा, ‘‘हम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक सस्ती पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और शुल्क संरचना में कमी इस दिशा में एक और कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of reduction in fee structure of BGSB University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे