राजस्थान में पंचायती चुनाव की घोषणा, जानें कब और कहां पड़ेंगे वोट, देखें शेड्यूल 

By धीरेंद्र जैन | Published: December 28, 2019 06:09 AM2019-12-28T06:09:26+5:302019-12-28T06:09:26+5:30

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेशानुसार जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार एवं सरपंच के लिए 50 हजार के चुनावी खर्च की सीमा तय की गई है।

Announcement of Panchayati elections in Rajasthan, know when and where votes will be cast, see schedule | राजस्थान में पंचायती चुनाव की घोषणा, जानें कब और कहां पड़ेंगे वोट, देखें शेड्यूल 

राजस्थान में पंचायती चुनाव की घोषणा, जानें कब और कहां पड़ेंगे वोट, देखें शेड्यूल 

Highlightsपहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे। इस बार पंचायतीराज चुनावों में किसी को भी बोतल का चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा।

राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओें के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव करवाया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी, दूसरे का 22 जनवरी और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 29 जनवरी को होगा। 

मतदान के तुरंत बाद मतदान के दिन ही मतगणना होगी। मतदान के अगले दिन यानि 18 जनवरी, 23 जनवरी और 30 जनवरी को उप सरपंचों का चुनाव होगा। पंचायतीराज चुनावों की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेशानुसार जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार एवं सरपंच के लिए 50 हजार के चुनावी खर्च की सीमा तय की गई है।

इस बार पंचायतीराज चुनावों में किसी को भी बोतल का चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में पहले ही परिपत्र जारी कर दिया था। 

दरअसल भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से बोतल चुनाव चिन्ह पूर्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को आवंटित है। इसी चुनाव चिन्ह से हनुमान बेनीवाल सांसद चुनकर नागौर से लोकसभा पहुंचे हैं।इससे पूर्व सरपंच चुनाव के चुनाव चिन्हों की सूची में बोतल का चुनाव चिन्ह भी शामिल था।

Web Title: Announcement of Panchayati elections in Rajasthan, know when and where votes will be cast, see schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे