सेवारत होमगार्ड्स कर्मियों की मृत्यु या अपंगता होने पर पांच लाख की सहायता का ऐलान

By भाषा | Updated: December 6, 2020 23:14 IST2020-12-06T23:14:49+5:302020-12-06T23:14:49+5:30

Announcement of assistance of five lakhs on death or disability of serving home guards personnel | सेवारत होमगार्ड्स कर्मियों की मृत्यु या अपंगता होने पर पांच लाख की सहायता का ऐलान

सेवारत होमगार्ड्स कर्मियों की मृत्यु या अपंगता होने पर पांच लाख की सहायता का ऐलान

लखनऊ, छह दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवारत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों तथा अवैतनिक होमगार्ड्स अधिकारियों की मृत्यु अथवा अपंगता की स्थिति में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की।

योगी ने कहा कि वर्तमान में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों तथा अवैतनिक अधिकारियों की मृत्यु अथवा अपंगता की स्थिति में उनके परिजन या उन्हें कल्याण कोष के ब्याज की धनराशि से सहायता प्रदान की जाती है। इस व्यवस्था से प्रभावित होमगार्ड स्वयंसेवकों तथा अवैतनिक अधिकारियों में से 20 प्रतिशत ही लाभान्वित हो पाते हैं।

उन्होंने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों तथा अवैतनिक अधिकारियों की सेवावधि में मृत्यु अथवा अपंगता की स्थिति में सभी प्रभावितों को सहायता देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड का निरीक्षण किया और परेड का मान प्रणाम भी स्वीकार किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पांच नवनिर्मित जिला होमगार्ड्स कार्यालयों --आगरा, फतेहपुर, फतेहगढ़, जौनपुर एवं हमीरपुर तथा चेतन चौहान मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, मुरादाबाद का लोकार्पण किया।

उन्होंने ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए होमगार्ड स्वयंसेवकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा तथा होमगार्ड स्वयंसेवक जयराम कटियार तथा गाजियाबाद की महिला होमगार्ड स्वयंसेवक मंजू को डीजी कमेण्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।

योगी ने स्मारिका ‘उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स’ का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने होमगाड्स स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्तों को पुलिस कार्मिकों के समान किया है, जिससे वे पूर्ण मनोबल के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of assistance of five lakhs on death or disability of serving home guards personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे