पाकिस्तान गई अंजू के 'निकाह' को लेकर उसके भारतीय पति ने किया बड़ा खुलासा

By रुस्तम राणा | Updated: July 27, 2023 19:02 IST2023-07-27T18:57:49+5:302023-07-27T19:02:47+5:30

अंजू के पति अरविंद कुमार ने कहा, वह मुझसे तलाक मांग रही है। उसका कहना है कि उसने इसके लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं। यह दिल्ली में होगा, लेकिन मैं वहां नहीं गया हूं। जब तक मेरी बेटी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहती, मैं उसे वापस नहीं लूंगा। मैं अपनी तरफ से भी तलाक के लिए आवेदन करूंगा।"

Anju's 'Nikah' went to Pakistan, her Indian husband made a big disclosure | पाकिस्तान गई अंजू के 'निकाह' को लेकर उसके भारतीय पति ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान गई अंजू के 'निकाह' को लेकर उसके भारतीय पति ने किया बड़ा खुलासा

Highlightsपति ने कहा, "मेरी तरफ से, उसने साबित कर दिया है कि उसने 'निकाह' कर लिया हैउसने कहा, अंजू मुझसे तलाक मांग रही हैबोला, मैं अपनी तरफ से भी तलाक के लिए आवेदन करूंगा

भिवाड़ी:राजस्थान के भिवाड़ी जिले की पाकिस्तान की यात्रा करने वाली अंजू के पति अरविंद कुमार ने पाकिस्तान में उसके निकाह करने को लेकर बड़ा दावा किया है। गुरुवार को एएनआई के साथ बातचीत में कुमार ने कहा, "मेरी तरफ से, उसने साबित कर दिया है कि उसने 'निकाह' कर लिया है। वह मुझसे तलाक मांग रही है। उसका कहना है कि उसने इसके लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं। यह दिल्ली में होगा, लेकिन मैं वहां नहीं गया हूं। जब तक मेरी बेटी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहती, मैं उसे वापस नहीं लूंगा। मैं अपनी तरफ से भी तलाक के लिए आवेदन करूंगा।"

इससे पहले आज अंजू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर नसरुल्लाह (फेसबुक फ्रेंड) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों को अपने दोस्तों के साथ डिनर करते देखा जा सकता है। बता दें कि अंजू जो अपने पति और दो बच्चों के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी, नसरुल्ला से मिलने के लिए 'वैध पाकिस्तानी वीजा' पर पाकिस्तान गई थी। उसने घर यह बताया कि वह जयपुर जा रही है। लेकिन बाद में खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के साथ अंजू के वीडियो, जो शायद प्री-वेडिंग शूट का हिस्सा थे, वायरल हो गए।

Web Title: Anju's 'Nikah' went to Pakistan, her Indian husband made a big disclosure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे