पाकिस्तान गई अंजू के 'निकाह' को लेकर उसके भारतीय पति ने किया बड़ा खुलासा
By रुस्तम राणा | Updated: July 27, 2023 19:02 IST2023-07-27T18:57:49+5:302023-07-27T19:02:47+5:30
अंजू के पति अरविंद कुमार ने कहा, वह मुझसे तलाक मांग रही है। उसका कहना है कि उसने इसके लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं। यह दिल्ली में होगा, लेकिन मैं वहां नहीं गया हूं। जब तक मेरी बेटी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहती, मैं उसे वापस नहीं लूंगा। मैं अपनी तरफ से भी तलाक के लिए आवेदन करूंगा।"

पाकिस्तान गई अंजू के 'निकाह' को लेकर उसके भारतीय पति ने किया बड़ा खुलासा
भिवाड़ी:राजस्थान के भिवाड़ी जिले की पाकिस्तान की यात्रा करने वाली अंजू के पति अरविंद कुमार ने पाकिस्तान में उसके निकाह करने को लेकर बड़ा दावा किया है। गुरुवार को एएनआई के साथ बातचीत में कुमार ने कहा, "मेरी तरफ से, उसने साबित कर दिया है कि उसने 'निकाह' कर लिया है। वह मुझसे तलाक मांग रही है। उसका कहना है कि उसने इसके लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं। यह दिल्ली में होगा, लेकिन मैं वहां नहीं गया हूं। जब तक मेरी बेटी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहती, मैं उसे वापस नहीं लूंगा। मैं अपनी तरफ से भी तलाक के लिए आवेदन करूंगा।"
#WATCH | Bhiwadi, Rajasthan: Arvind Kumar, husband of Anju who travelled to Pakistan says, "From my side, she has proved that she has done 'Nikah'...She is seeking divorce from me. She says that she has submitted the documents for it in Delhi but I have not gone there. I will… pic.twitter.com/HmkKie9lbr
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2023
इससे पहले आज अंजू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर नसरुल्लाह (फेसबुक फ्रेंड) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों को अपने दोस्तों के साथ डिनर करते देखा जा सकता है। बता दें कि अंजू जो अपने पति और दो बच्चों के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी, नसरुल्ला से मिलने के लिए 'वैध पाकिस्तानी वीजा' पर पाकिस्तान गई थी। उसने घर यह बताया कि वह जयपुर जा रही है। लेकिन बाद में खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के साथ अंजू के वीडियो, जो शायद प्री-वेडिंग शूट का हिस्सा थे, वायरल हो गए।
کیا پشتون گھروں میں یے رواج بھی ہے کہ تمام دوستوں کے سامنے اپنی بیوی کو پیش کرکے ٹک ٹاک بناکر ویوز بھٹورے جائیں یے سب مایا جلدی مشہور ہونے کی ہے کیا سیما کسی مردوں کے ھجوم میں تھی؟ نصراللہ کو کون استعمال کررہا ہے؟#Nasrullah#Anju#AnjuNasrullahLoveStory#Anjuinpakistanpic.twitter.com/8KaOY8fEi0
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) July 26, 2023