अनिल देशमुख मामला : सीबीआई ने जेल में सचिन वाजे का बयान दर्ज किया

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:39 IST2021-07-09T22:39:04+5:302021-07-09T22:39:04+5:30

Anil Deshmukh case: CBI records Sachin Waje's statement in jail | अनिल देशमुख मामला : सीबीआई ने जेल में सचिन वाजे का बयान दर्ज किया

अनिल देशमुख मामला : सीबीआई ने जेल में सचिन वाजे का बयान दर्ज किया

मुंबई, नौ जुलाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में जेल में बंद मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे का बयान दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश पर देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम ने नवी मुंबई की तलोजा केंद्रीय जेल में वाजे से पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार को पूछताछ की गयी। पिछले सप्ताह एक विशेष अदालत ने सीबीआई को वाजे से पूछताछ करने की अनुमति दे दी थी।

वाजे को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी की बरामदगी और उसके बाद वाहन के मालिक ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। एसयूवी में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद, सीबीआई ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों के संबंध में प्रारंभिक जांच के बाद देशमुख और अन्य के खिलाफ अप्रैल में प्राथमिकी दर्ज की थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। वाजे ने दावा किया था कि उन्हें बार और रेस्तरां मालिकों से कथित तौर पर देशमुख के निर्देश पर वसूली के लिए कहा गया था। देशमुख अपने खिलाफ लगे आरोपों का कई बार खंडन कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anil Deshmukh case: CBI records Sachin Waje's statement in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे