परिजनों की डांट से नाराज़ छात्रा ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:46 IST2021-10-24T18:46:58+5:302021-10-24T18:46:58+5:30

Angry student commits suicide due to scolding of family | परिजनों की डांट से नाराज़ छात्रा ने आत्महत्या की

परिजनों की डांट से नाराज़ छात्रा ने आत्महत्या की

देवरिया (उप्र) 24 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों की डांट से नाराज छात्रा ने रविवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खुखुन्दू थाना के थानाध्यक्ष (एसएचओ) नवीन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के बभनी बाबू ग्राम पंचायत के दोघड़ा टोले की रहने वाली गुंजन कुशवाहा (16) कक्षा 11 की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर बात करने को लेकर परिजनों ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज किशोरी ने रविवार की सुबह मकान के उपरी मंजिल पर एक कमरें में पंखे की कुंडी में फांसी लगाकर जान दे दी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry student commits suicide due to scolding of family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे