हरियाणा में इंटरनेट प्रतिबंध के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर कहा- सरकार आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही

By अनुराग आनंद | Updated: February 3, 2021 08:02 IST2021-02-03T07:59:04+5:302021-02-03T08:02:24+5:30

हरियाणा के जींद में कई दिनों से इंटरनेट नहीं चलने से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर कहा कि इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सरकार सूचनाओं के आदान-प्रदान को रोक रही है और आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही है।

Anger erupted against internet ban in Haryana, people blocked the national highway and said - the government is creating a situation like emergency | हरियाणा में इंटरनेट प्रतिबंध के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर कहा- सरकार आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsलोगों ने कहा कि सरकार ने जल्द इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बद्दोवाला टोल प्लाजा पर किसानों को संबोधित किया। किसान नेताओं ने किसानों से 6 फरवरी को तीन घंटे के लिए चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की।

जींदकिसान आंदोलन स्थलों के निकट क्षेत्रों में इंटरनेट पर प्रतिबंध के विरोध में गांव खटकड़ टोल प्लाजा के जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तथा गांव बद्दोवाला टोल प्लाजा के हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर किसानों ने जाम लगा दिया। दोनों स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किए जाने के चलते वाहनों को दूसरे रास्तों पर मोड़ दिया गया।

जिले के खटकड़ तथा बद्दोवाला टोल प्लाजा पर तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 37 दिनों से किसानों का धरना चल रहा है। धरनारत किसानों का कहना था कि इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सरकार सूचनाओं के आदान-प्रदान को रोक रही है और आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही है।

जल्द इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की तो आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा-

जाम लगाकर सरकार को सांकेतिक रूप से विरोध जताया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की तो आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बद्दोवाला टोल प्लाजा पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में छह फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर चक्का जाम का ऐलान सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया है।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने 6 फरवरी को शांति बनाकर चक्का जाम सफल बनाने का आग्रह किया-

उन्होंने किसानों से आह्वान किया छह फरवरी को प्रस्तावित इस चक्का को सफल बनाने के लिए शांति बना कर रखें और जरूरतमंद व्यक्ति व वाहन को रास्ता दें। कंडेला खाप के प्रधान व सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने बताया कि बुधवार को गांव के खेल स्टेडियम में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और इसमें मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं अन्य लोग होंगे।

राकेश टिकैत आज जींद में 2 जगह किसानों को संबोधित कर सकते हैं-

इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकैत का जींद में दो जगह किसानों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दूसरी ओर इनेलो के प्रधान महासचिव तथा पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन में निश्चित तौर पर केंद्र सरकार को अपनी गलती का अहसास करना पड़ेगा, काले कानून वापस लेने होंगे और इसमें किसान की जीत अवश्य होगी।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Anger erupted against internet ban in Haryana, people blocked the national highway and said - the government is creating a situation like emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे