आंध्र प्रदेश इच्छुक कर्मचारियों को स्थायी तौर पर तेलंगाना भेजेगी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:19 IST2021-10-07T19:19:44+5:302021-10-07T19:19:44+5:30

Andhra Pradesh to send willing employees to Telangana permanently | आंध्र प्रदेश इच्छुक कर्मचारियों को स्थायी तौर पर तेलंगाना भेजेगी

आंध्र प्रदेश इच्छुक कर्मचारियों को स्थायी तौर पर तेलंगाना भेजेगी

अमरावती, सात अक्टूबर आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने कुछ ऐसे कर्मचारियों को स्थायी तौर पर तेलंगाना भेजने पर सहमति जतायी है जिन्हें बंटवारे के बाद राज्य में तैनात किया गया था।

मुख्य सचिव समीर शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक परिपत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि राज्य सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को लेकर जानकारी एकत्र करने का फैसला किया है जो स्थायी तौर पर तेलंगाना जाने के विकल्प को चुनना चाहते हैं।

इसके तहत, आंध्र प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को सात नवंबर तक अपने मुख्य कार्यालय या विभाग प्रमुख को अपना विकल्प सौंपने को कहा है। फिर विभाग प्रमुख सत्यापन के बाद इस जानकारी को राज्य सचिवालय में संबंधित विभाग को भेजेंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2000 से अधिक कर्मचारी हो सकते हैं जो स्थायी रूप से तेलंगाना जाने को तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh to send willing employees to Telangana permanently

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे