आंध्र प्रदेश पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:28 IST2021-07-03T16:28:05+5:302021-07-03T16:28:05+5:30

Andhra Pradesh Police detains eight Bangladeshi nationals | आंध्र प्रदेश पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

आंध्र प्रदेश पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

अमरावती, तीन जुलाई आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया ।

रेलवे सुरक्षा बल ने उनमें से चार को राजामहेंद्रवरम में हिरासत में लिया जबकि विजयवाड़ा सिटी पुलिस ने बाकी चार को पकड़ा जब वे लोग हावड़ा वास्को डी गामा एक्सप्रेस में जा रहे थे ।

सूत्रों ने बताया कि बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल में पार्सल बम के फटने के बाद से पुलिस सतर्क थी । गुप्त सूचना के आधार पर बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ​लिया गया ।

जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि बांग्लादेशी पाइपलाइन के जरिये भारत में घुसे थे ।

उनके पास पासपोर्ट समेत कोई सरकारी दस्तावेज मौजूद नहीं था लेकिन उनके पास बेंगलुरु के पते का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र था ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों ने दावा किया कि वह 2017 से 2019 तक गोवा में रहे और पिछले साल कोविड महामारी की शुरूआत के बाद वह वापस अपने देश चले गये थे । उन्होंने बताया कि इस साल जून में वह वापस गोवा लौटे थे ।

उत्तर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त शानु शेख ने विजयवाड़ा में कहा कि हमने अभी प्रारंभिक जांच की है और व्यापक जांच की जा रही है ।

पुलिस ने बताया कि फर्जी परिचय पत्रों के अलावा पुलिस ने विदेशियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये हैं ।

उन्होंने बताया कि उनके ​खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh Police detains eight Bangladeshi nationals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे