आंध्र प्रदेश सरकार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित की

By भाषा | Published: May 2, 2021 07:06 PM2021-05-02T19:06:35+5:302021-05-02T19:06:35+5:30

Andhra Pradesh government postpone intermediate exam | आंध्र प्रदेश सरकार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित की

आंध्र प्रदेश सरकार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित की

अमरावती, दो मई आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘‘उच्च न्यायालय की सलाह का पालन करते हुए’’ इंटर की परीक्षा स्थगित करने की रविवार को घोषणा की।

राज्य के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने एक बयान में कहा कि सरकार ने स्थिति सामान्य होने तक परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है।

लेकिन, मंत्री ने 10वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा।

सुरेश ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के हालात के मद्देनजर इंटर की परीक्षा (नौ मई से होने वाली) कराने के फैसले पर पुन:विचार करने को कहा था। हमने छात्रों और अभिभावकों की चिंताओं का भी खयाल रखा है।’’

उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद इंटर की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘हम उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government postpone intermediate exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे