आंध्र प्रदेश: विधान परिषद के चुनाव के लिए वाईएसआर कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

By भाषा | Updated: March 4, 2021 16:08 IST2021-03-04T16:08:45+5:302021-03-04T16:08:45+5:30

Andhra Pradesh: Five candidates of YSR Congress filed nominations for election to Legislative Council | आंध्र प्रदेश: विधान परिषद के चुनाव के लिए वाईएसआर कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

आंध्र प्रदेश: विधान परिषद के चुनाव के लिए वाईएसआर कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

अमरावती (आंध्र प्रदेश), चार मार्च आंध्र प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। छठे उम्मीदवार ने परिषद के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इन छह उम्मीदवार के साथ मंत्री बोत्सा सत्यनारायण, बुगाना राजेंद्रनाथ और लोक मामलों पर सरकार के सलाहकार सज्जला रामकृष्ण रेड्डी भी थे।

वर्तमान सदस्यों के छह वर्ष का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त होने पर परिषद की पांच सीटें खाली होंगी। इनमें से तीन पर मुख्य विपक्षी दल तेलगु देशम पार्टी के प्रतिनिधि थे।

वहीं जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित रामकृष्ण रेड्डी के निधन के चलते परिषद की एक सीट खाली हुई थी जिस पर उपचुनाव होना है। इस पर वाईएसआर कांग्रेस ने रेड्डी के बेटे चाल्ला भागीरथ रेड्डी को उतारा है।

सभी छह उम्मीदवारों का निर्वाचन अब महज औपचारिकता है क्योंकि इन सीटों के लिए किसी भी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: Five candidates of YSR Congress filed nominations for election to Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे