आंध्रप्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला: राज्य के राजनीतिक दल

By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:00 IST2021-02-01T21:00:23+5:302021-02-01T21:00:23+5:30

Andhra Pradesh did not get anything in the budget: political parties of the state | आंध्रप्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला: राज्य के राजनीतिक दल

आंध्रप्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला: राज्य के राजनीतिक दल

अमरावती, एक फरवरी आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने केंद्रीय बजट की यह कहते हुए आलोचना की कि उसमें राज्य के लिए कुछ नहीं है।

वाईएसआर कांग्रेस ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण पर 35000 करोड़ रूपये खर्च करने का केंद्र का निर्णय पूरे बजट में राज्य के लिए संतोष की एक मात्रा बात है।

मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी ने वाईएसआर कांग्रेस पर राज्य के हितों को केंद्र के हाथों ‘गिरवी रख’ देने और केंद्रीय बजट में आंध्रप्रदेश को कुछ नहीं दिला पाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने कहा कि बजट मध्यम वर्ग एवं गरीबों के लिए एक झटका है।

वाईएसआर कांग्रेस के संसदीय दल के नेता वी विजयसाई रेड्डी ने कहा कि बजट आंध्रप्रदेश के लिए निराशा है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसे केंद्रीय बजट नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु का बजट कहा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh did not get anything in the budget: political parties of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे