आंध्र प्रदेश ने केन्द्र से की ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग

By भाषा | Updated: May 11, 2021 18:21 IST2021-05-11T18:21:26+5:302021-05-11T18:21:26+5:30

Andhra Pradesh demands Center to increase oxygen quota | आंध्र प्रदेश ने केन्द्र से की ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग

आंध्र प्रदेश ने केन्द्र से की ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग

अमरावती 11 मई मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि आंध्र प्रदेश को मिलने वाली तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) के कोटे को बढ़ाकर 910 टन कर दिया जाए।

रेड्डी ने मंगलवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि आंध्र प्रदेश को 24 अप्रैल तक 480 टन एलएमओ मिल रही थी जिसे आठ मई को बढ़ाकर 590 टन किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग में काफी वृद्धि आई है और मौजूदा एलएमओ कोटा पर्याप्त नहीं है। दस मई को चेन्नई और कर्नाटक से ऑक्सीजन आने में देरी हुई जिसके कारण तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 के 11 मरीजों की दुर्भाग्यवश मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी से मिलने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया जाए क्योंकि वहां जेएसडब्ल्यू संयंत्र में उत्पादन बढ़ा दिया गया है।

रेड्डी ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘ इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस मामले में हस्तक्षेप कर आंध्र का एलएमओ कोटा बढ़ाकर 910 टन कर दें और राज्य को 20 एलएमओ टैंकर भी प्रदान किए जाएं ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh demands Center to increase oxygen quota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे