कुरनूल खदान में 11 मजदूरों की मौत पर सीएम नायडू ने किया मुआवजे का ऐलान, सभी परिवारों को मिलेंगे 5-5 लाख
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: August 4, 2018 10:18 IST2018-08-04T10:18:29+5:302018-08-04T10:18:29+5:30
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार रात पत्थर की खदान में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 11 श्रमिकों की मौत हो गई।

फोटो- एएनआई के ट्विटर हैंडल से
अमरावती, 4 अगस्त: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार रात पत्थर की खदान में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 11 श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सभी परिवारों को 5-5 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने डिप्टी सीएम व माइनिंग मिनिस्टर को घटना स्थल का मुआयना करने का भी आदेश दिया है। सीएम नायडू ने कहा कि मंत्री खुद मौके पर पहुंचकर मामले का निरीक्षण करें और दुर्घटना से हताहत लोगों की सहायता करें।
Andhra Pradesh CM inquired about Kurnool district stone quarry blasts incident & announced ex-gratia of Rs 5 lakh to the families of the bereaved. CM ordered Dy CM & mining minister to go to the spot & monitor the operations.11 people died in the blasts in Hathi Belgal last night pic.twitter.com/dloEQl8oy0
— ANI (@ANI) August 4, 2018
एक जांच अधिकारी ने फोन पर बताया कि सभी मृतक ओडिशा के रहने वाले थे और यहां काम के लिए आए थे। यह विस्फोट उस समय हुआ जब अलुरू मंडल के तहत हाथी बेलगल में खदान कार्य चल रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पत्थर तोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाली जिलेटिन छड़ों में विस्फोट के वक्त कम से कम 20 श्रमिक मौके पर मौजूद थे। अचानक हुए विस्फोट में श्रमिक फंस गये और हताहत हुए।’’
उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। अलुरू के विधायक जी जयराम ने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि 40 किमी दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी। उन्होंने बताया, 'ये खदान दो गांव के बीच स्थित है। इस हादसे में कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो सकती है। धमाके के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। धमाके की वजह से आस-पास के कई घरों में दरार पड़ गई है।' जयराम ने मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक जताया है। इसके अलावा सीएम नायडू, डीएमके नेता एम करुणानिधि की तबीयत का जायजा लेने चेन्नई भी जाएंगे।
(भाषा के इनपुट से)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!