आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्टरी में आग लगने से 6 की मौत, 12 घायल, नाइट्रिक एसिड के रिसाव से लगी आग

By विशाल कुमार | Updated: April 14, 2022 08:26 IST2022-04-14T08:16:41+5:302022-04-14T08:26:54+5:30

एलुरु जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल देव शर्मा ने बताया कि नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगने का यह हादसा हुआ है। घायल को इलाज के लिए तत्काल पास के जीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त लेबोरेटरी के इस ब्लॉक में 30 लोग काम कर रहे थे।

andhra pradesh chemical-factory 6-killed-12-injured nitric acid | आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्टरी में आग लगने से 6 की मौत, 12 घायल, नाइट्रिक एसिड के रिसाव से लगी आग

आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्टरी में आग लगने से 6 की मौत, 12 घायल, नाइट्रिक एसिड के रिसाव से लगी आग

Highlightsआंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम का मामला।केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात 11.30 बजे आग लग गई।आग लगने के समय 18 व्यक्ति फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में काम कर रहे थे।

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात 11.30 बजे आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। 

एलुरु जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल देव शर्मा ने बताया कि नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगने का यह हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए तत्काल पास के जीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। एसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

आग लगने के समय 18 व्यक्ति फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में काम कर रहे थे। मरने वाले छह में से चार बिहार के प्रवासी श्रमिक थे। यह घटना एलुरु के अक्कीरेड्डीगुडेम में पोरस लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड में हुई।

आंध्र प्रदेश सरकार ने बॉयलर विस्फोट में मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये और अन्य को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Web Title: andhra pradesh chemical-factory 6-killed-12-injured nitric acid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे