आन्ध्र प्रदेश के भीमावरम में बुधवार को पुलिस ने दो जगहों से 12 लाख रुपए जब्त किए। पुलिस ने एक जगह से 10 लाख और दूसरी जगह से 2 लाख रुपए जब्त किए। सब इंसपेक्टर कालीचरण के मुताबिक, जिन दो मोटरसाईकिलों का इस्तेमाल पैसों को शिफ्ट करने के लिए किया गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है ।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने शराब की 40 बोतलों को जब्त किया है जो अवैध तरीके से एक घर में रखा था। एक आदमी को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है।
कालीचरण ने बताया कि स्थानीय पुलिस और चुनावी फ्लाइंग स्क्वैड के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पकड़ा गया है। आन्ध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए 11 अप्रैल को मतदान होने हैं। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।