आंध्र प्रदेश बंद : तेदेपा नेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया
By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:31 IST2021-10-20T19:31:42+5:302021-10-20T19:31:42+5:30

आंध्र प्रदेश बंद : तेदेपा नेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया
अमरावती, 20 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ कार्यालयों पर हुए कथित हमलों के विरोध में बुलाए गए बंद को जनता ने कुछ खास महत्व नहीं दिया और बंद का मामूली असर देखने को मिला।
तेदेपा के सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बंद में भाग लेने के उनके प्रयासों को विफल करने के लिए तेदेपा के कई नेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया गया और कई वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया।
आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंद के दौरान बस सेवाएं सामान्य रहीं।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के राष्ट्रीय सचिव बी एस रामबाबू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बंद के दौरान राज्य में बैंकिंग सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं आया है और सभी समाशोधन गृह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।
सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंगलागिरी में तेदेपा के मुख्यालय, विशाखापत्तनम के कार्यालयों और अन्य स्थानों पर कथित रूप से तोड़फोड़ की थी और आरोप लगाया था कि विपक्षी दल के प्रवक्ता के पट्टाभि राम ने एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
तेदेपा प्रवक्ता के पट्टाभि राम ने पूर्व मंत्री नक्का आनंद बाबू को पुलिस नोटिस भेजे जाने पर आपत्ति जताते हुए कथित तौर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी।
तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी कार्यालयों पर हुए इन कथित हमलों के खिलाफ ही राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
हालांकि राज्य की गृह मंत्री एम सुचरिता ने हमलों में अपनी पार्टी की संलिप्तता से इनकार किया है।
तेदेपा सूत्रों ने कहा कि नायडू इन हिंसक घटनाओं से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने का समय मांग रहे हैं।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने जगन के खिलाफ पट्टाभि राम की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।