आंध्र प्रदेश में मोदी की जगह जगन की सुनामी, चंद्रबाबू नायडू का खेल खत्म, बीजेपी-कांग्रेस का सूफड़ा साफ

By स्वाति सिंह | Published: May 24, 2019 12:36 PM2019-05-24T12:36:07+5:302019-05-24T12:36:07+5:30

वाई एस जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसी विधानसभा में बहुमत लेकर आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वाईएसआरसी पार्टी के विधायक दल की बैठक 25 मई को जगनमोहन रेड्डी को अपना नेता चुनने के लिए होगी। 

Andhra pradesh assembly elections 2019: YSR cross the majority, YS jaganmohan reddy may take oath on 30 may | आंध्र प्रदेश में मोदी की जगह जगन की सुनामी, चंद्रबाबू नायडू का खेल खत्म, बीजेपी-कांग्रेस का सूफड़ा साफ

जगनमोहन रेड्डी ने अपनी इस जीत का श्रेय जनता को दिया है।

Highlightsरेड्डी मंदिरों के शहर तिरुपति में 30 मई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।जगनमोहन रेड्डी ने अपनी इस जीत का श्रेय जनता को दिया है।

आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में वाईएसआर ने शानदार जीत दर्ज कराई है। पार्टी को विधानसभा की कुल  175 सीटों में से 151 पर जीत मिल चुकी है। जबकि, लोकसभा की कुल 25 सीटों में से 22 सीटों पर जीत दर्ज की है।
 
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार टीडीपी को इस चुनाव में जबरदस्त झटका लगा है। टीडीपी  को विधानसभा में मात्र 23 सीटें सिकुड़ चुकी है। वहीं, अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने एक सीट जीत दर्ज की। 

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019

पार्टी                    सीट

YSRCP              151

टीडीपी                23

जनसेना पार्टी      01

आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019

पार्टी           सीट

YSRCP    22

टीडीपी      03

वाई एस जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसी विधानसभा में बहुमत लेकर आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वाईएसआरसी पार्टी के विधायक दल की बैठक 25 मई को जगनमोहन रेड्डी को अपना नेता चुनने के लिए होगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक रेड्डी मंदिरों के शहर तिरुपति में 30 मई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। जगनमोहन रेड्डी ने अपनी इस जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि वाईएसआरसी की जीत अपेक्षित थी। 

रेड्डी ने अपने फेसबुक पोस्ट लिखा 'मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने वाईएसआरसी की शानदार जीत के लिए वोट किया। मैं बड़ी संख्या में वोट करने के लिए भी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने वोट करके लोकतंत्र के मूल्यों को बढ़ाया।' मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।'

एन चंद्रबाबू नायडू ने दिया इस्तीफा 

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को इस्तीफा दिया। उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपा और राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। 

Web Title: Andhra pradesh assembly elections 2019: YSR cross the majority, YS jaganmohan reddy may take oath on 30 may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे