आंध्र प्रदेश: CM रेड्डी की मंत्रिपरिषद के सभी 24 सदस्य 7 अप्रैल को देंगे इस्तीफा, जानिए पूरी वजह...
By भाषा | Updated: April 6, 2022 14:42 IST2022-04-06T14:40:20+5:302022-04-06T14:42:38+5:30
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने जब 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब ही घोषणा की थी कि वह ढाई साल बाद अपने मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे और नए लोगों को मौका देंगे।

आंध्र प्रदेश: CM रेड्डी की मंत्रिपरिषद के सभी 24 सदस्य 7 अप्रैल को देंगे इस्तीफा, जानिए पूरी वजह...
अमरावती:आंध्र प्रदेश मंत्रिपरिषद के सभी 24 सदस्य सात अप्रैल को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप देंगे, ताकि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर सकें। नए मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जाएगा।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पुनर्गठित मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, मौजूदा मंत्रियों में से कम से कम चार को फिर से मौका मिल सकता है। नए मंत्रिमंडल के गठन में जाति मानदंड की अहम भूमिका होने की संभावना है।
रेड्डी ने जब 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब ही घोषणा की थी कि वह ढाई साल बाद अपने मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे और नए लोगों को मौका देंगे।
वर्तमान मंत्रिमंडल ने आठ जून, 2019 को शपथ ली थी और इन मंत्रियों को आठ दिसंबर, 2021 तक पद पर रहना था। कोविड-19 वैश्विक महामारी सहित कई कारणों के चलते कैबिनेट पुनर्गठन को टाल दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह उगादी (2 अप्रैल को पड़ने वाले तेलुगु नव वर्ष दिवस) और फिर नए जिलों के गठन के बाद मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का कार्य करेंगे। राज्य में चार अप्रैल को 13 नए जिलों का गठन किया गया था, अब प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 26 हो गई है।