Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 8, कई श्रद्धालु घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By अंजली चौहान | Updated: April 30, 2025 09:39 IST2025-04-30T08:11:31+5:302025-04-30T09:39:29+5:30

Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान 20 फुट लंबा हिस्सा ढह जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

Andhra Pradesh accident during Chandanotsavam festival in Visakhapatnam 20 feet long wall collapsed 7 people died | Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 8, कई श्रद्धालु घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 8, कई श्रद्धालु घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार, 30 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम के श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक अस्थायी संरचना का 20 फुट लंबा हिस्सा ढह जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। एसडीआरएफ के एक जवान के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई। एसडीआरएफ के जवान ने एएनआई को बताया, "घटना में सात लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है...घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद हम मौके पर पहुंचे।"

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की गृह और आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता भी मौके पर पहुंच गई हैं। अनिता ने एएनआई को बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, "भारी बारिश हो रही थी। सभी सावधानियां बरती गई थीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।" 

Web Title: Andhra Pradesh accident during Chandanotsavam festival in Visakhapatnam 20 feet long wall collapsed 7 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे