नई दिल्ली, 14 जुलाई: आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी में एक नाव पलट गई है। नाव पलटने की वजह से 10 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी एनएनआई की खबर के अनुसार, नाव में कुल 40 लोग लोग सवार थे। घटना के बाद से लापता लोगों को ढूंढने का काम जारी है। नदी पर बन रहे पुल की खंभे से टकराने के बाद ये हादसा हुआ है।
बता दें कि मई में आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी नदी में ही एक नाव पलट गई थी। उस समय ये हादसा नाव के तेज हवाओं के चपेट में आने और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह से हुआ था। नाव 60 लोग सवार हुए थे।नाव में सवार कम से कम 30 लोग लापता हुए थे। जिन्हें बाद में बचा लिया गया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!