आंध्र प्रदेश: बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से 6 लोगों की मौत, घायल अस्पताल में भर्ती

By आकाश चौरसिया | Updated: May 15, 2024 11:10 IST2024-05-15T10:38:28+5:302024-05-15T11:10:20+5:30

आंध्र प्रदेश में चिलकालूरिपेट के वरिपालेम डोनका में सामने से आई लॉरी से बस टकरा गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए और मृतकों की संख्या लगभग 6 हो गई है।

Andhra Pradesh 6 people died in head on collision between bus and truck injured admitted to hospital | आंध्र प्रदेश: बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से 6 लोगों की मौत, घायल अस्पताल में भर्ती

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsआंध्र प्रदेश के चिलकालूरिपेट के वरिपालेम डोनका में हुआ हादसा इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई42 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

अमरावती: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के चिन्नागंजम से तेलंगाना के हैदराबाद जिले की ओर जा रही बस चिलकालूरिपेट के वरिपालेम डोनका में अचानक से सामने आई टिपर लॉरी की टक्कर का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में करीब 6 लोग मारे गए। चिलकलुरिपेटा ग्रामीण पुलिस स्टेशन घायलों को आगे के इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया। 

हालांकि, घायलों को चिलकालूरिपेट कस्बे के सरकारी अस्पताल में हल्का-फुल्का फर्स्ट एड भी दे दिया गया और उन्हें आगे के इलाज के लिए आंध्र प्रदेश के गुंटूर भेजा गया। मृतकों की पहचान अनजी (35), उप्पगुंडूर काशी (65), उप्पुगुंडूर लक्ष्मी (55) और मुप्पाराजू ख्याति साईंश्री (8) के रूप में हुई और ये सभी आंध्र प्रदेश के बापाटला जिले में निवास करते हैं। पुलिस ने कहा कि दो मृतकों की पहचान अभी की जा रही है।  

बस में करीब 42 लोग सवार थे और ये सभी सोमवार को वोट देने गए थे। दूसरी तरफ लॉरी में ड्राइवर, बस ड्राइवर और चार और लोग थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी चिलकालूरिपेटा ग्रामीण पुलिस स्टेशन ने दी है। 

 

पुलिस ने कहा, इस हादसे में करीब 6 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल बता दें कि यह हादसा पालनाडु जिले के चिलकालूरिपेटा मंडल में हुआ। बस चिन्नागंजम से हैदराबाद के लिए जा रही थी। 

Web Title: Andhra Pradesh 6 people died in head on collision between bus and truck injured admitted to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे