आंध्र सरकार ने 9वीं तक कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की

By भाषा | Published: April 19, 2021 09:27 PM2021-04-19T21:27:52+5:302021-04-19T21:27:52+5:30

Andhra government announces closure of classes till 9th | आंध्र सरकार ने 9वीं तक कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की

आंध्र सरकार ने 9वीं तक कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की

अमरावती, 19 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में कोई कमी नहीं आने के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा एक से नौ तक को मंगलवार से बंद करने की घोषणा की।

राज्य के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने सोमवार को कहा कि इन कक्षाओं के लिए शैक्षणिक वर्ष अब समाप्त हो गया है और कोविड मामलों में वृद्धि के कारण कोई परीक्षा नहीं होनी है।

उन्होंने हालांकि कहा कि दसवीं और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम को कायम रखने का फैसला छात्रों के हित में लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra government announces closure of classes till 9th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे