अंडमान के सांसद ने पोर्ट ब्लेयर से डिगलीपुर क्षेत्र के लिए डोर्नियर विमान सेवा की मांग की

By भाषा | Updated: November 22, 2021 13:12 IST2021-11-22T13:12:21+5:302021-11-22T13:12:21+5:30

Andaman MP demands Dornier air service from Port Blair to Diglipur area | अंडमान के सांसद ने पोर्ट ब्लेयर से डिगलीपुर क्षेत्र के लिए डोर्नियर विमान सेवा की मांग की

अंडमान के सांसद ने पोर्ट ब्लेयर से डिगलीपुर क्षेत्र के लिए डोर्नियर विमान सेवा की मांग की

पोर्ट ब्लेयर, 22 नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के सांसद कुलदीप राय शर्मा ने केंद्र-शासित प्रदेश के उप राज्यपाल से पोर्ट ब्लेयर से डिगलीपुर क्षेत्र के लिए डोर्नियर विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया है।

सांसद कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कांग्रेस सांसद ने उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी (सेवानिवृत्त) को लिखे पत्र में कहा कि उत्तर और मध्य अंडमान जिले के लोग डिगलीपुर क्षेत्र के लिए एक डोर्नियर विमान सेवा की मांग कर रहे हैं क्योंकि शिबपुर में परिचालन हवाई अड्डा है।

शर्मा ने कहा कि डिगलीपुर क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टरों की संख्या यहां तक मरीजों और आपात स्थिति की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘पर्याप्त नहीं’ है।

सासंद ने कहा कि परिवहन का तेज माध्यम न केवल जनता के आराम और सुविधा के लिए है बल्कि तेज आर्थिक विकास और दूरस्थल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार निकोबार द्वीप से कैम्पबेल खाड़ी क्षेत्र के लिए डोर्नियर सेवा का फिर से शुरू होना निकोबार जिले के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।

डोर्नियर विमान का इस्तेमाल यात्री परिवहन, एयर एंबुलेंस समेत कई तरह की सेवा के लिए किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andaman MP demands Dornier air service from Port Blair to Diglipur area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे