अंडमान के सांसद ने हुतबे, निकोबार, कामोर्ता, कैंपबेल बे के लिए नौका उपलब्ध कराने की अपील की

By भाषा | Updated: June 4, 2021 11:02 IST2021-06-04T11:02:20+5:302021-06-04T11:02:20+5:30

Andaman MP appeals to provide ferry to Hutbe, Nicobar, Kamorta, Campbell Bay | अंडमान के सांसद ने हुतबे, निकोबार, कामोर्ता, कैंपबेल बे के लिए नौका उपलब्ध कराने की अपील की

अंडमान के सांसद ने हुतबे, निकोबार, कामोर्ता, कैंपबेल बे के लिए नौका उपलब्ध कराने की अपील की

पोर्ट ब्लेयर, चार जून अंडमान एवं निकोबार के सांसद कुलदीप राय शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से हुतबे, निकोबार, कामोर्ता और कैंपबेल बे के लिए नौका उपलब्ध कराने की अपील की है क्योंकि इन द्वीपों के कई लोग पोर्ट ब्लेयर में फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण नौकाएं उपलब्ध नहीं है और इन द्वीपों के लोग पोर्ट ब्लेयर में फंस गए है।

शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके पास रहने के लिए उचित स्थान, खाने को खाद्य सामग्री नहीं है और अब उनके पैसे भी खत्म हो गए हैं।

स्थिति को देखते हुए शर्मा ने मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण से इन लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए परिवहन के साधन उपलब्ध कराने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andaman MP appeals to provide ferry to Hutbe, Nicobar, Kamorta, Campbell Bay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे