'मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया' - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 8, 2024 01:18 PM2024-04-08T13:18:25+5:302024-04-08T13:20:25+5:30

खड़गे ने कहा है कि मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के ख़िलाफ़, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया।

Ancestors of Modi-Shah opposed the Quit India Movement in 1942 Congress President Mallikarjun Kharge | 'मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया' - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी जी की भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है - खड़गेभाजपा की चुनावी हालात खस्ता होती जा रही है - खड़गेआरएसएस को अपने पुराने मित्र - मुस्लिम लीग - की याद सताने लगी है - खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी पर करारा हमला किया है। खड़गे ने कहा है कि मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के ख़िलाफ़, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया।  

एक्स पर लिखी एक लंबी पोस्ट में खड़गे ने कहा, "मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के ख़िलाफ़, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया।  आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए  'कांग्रेस न्याय पत्र' के ख़िलाफ़ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं। मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में "भारत छोड़ो" के दौरान, महात्मा गांधी के आवाहन व मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया।"  

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, "  सभी जानते है कि आपके पुरखों ने 1940's  में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई। क्या श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने तत्कालीन अंग्रेज़ी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए? और इसके लिए वे अंग्रज़ों का साथ देने के लिए तैयार है? मोदी-शाह व उनके Nominated अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं।  मोदी जी की भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालात इतनी खस्ता होती जा रही है, कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र - मुस्लिम लीग - की याद सताने लगी है !"   

बता दें कि बिहार के नवादा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उसके द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है। पीएम मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा, "कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई छोटा पद नहीं है। वह कहते हैं कि धारा 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है। उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए।"

Web Title: Ancestors of Modi-Shah opposed the Quit India Movement in 1942 Congress President Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे