Anantnag Encounter: अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दो और आतंकी ढेर, अमरनाथ यात्रा का रूट है अनंतनाग, जानें

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 28, 2022 08:15 PM2022-05-28T20:15:12+5:302022-05-28T20:16:04+5:30

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।  घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।

Anantnag Encounter Two terrorists killed materials arms recovered Search Kashmir Zone Police amarnath yatra | Anantnag Encounter: अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दो और आतंकी ढेर, अमरनाथ यात्रा का रूट है अनंतनाग, जानें

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

Highlightsमुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जम्मूः अमरनाथ यात्रा मार्ग को आतंकी मुक्त बनाने की मुहिम में सुरक्षाबलों ने आज भी दो आतंकियों को यात्रा मार्ग के जिले अनंतनाग में मार गिराया। चार दिनों में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिला के बिजबिहाड़ा इलाके में आज शाम को एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

फिलहाल अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान संभव नहीं हो पाई है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया की मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित थे। पुलिस के मुताबिक उन्हें बिजबिहाड़ा इलाके के शितिपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की।

खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार, गोला बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के क्षितिपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

Web Title: Anantnag Encounter Two terrorists killed materials arms recovered Search Kashmir Zone Police amarnath yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे