केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के काफिले से टकराया ट्रक, बोले- जान से मारने के इरादे से आया!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 18, 2018 12:28 IST2018-04-18T12:28:11+5:302018-04-18T12:28:11+5:30

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके घटना के बाद वीडियो और ड्राइवर की तस्वीर जारी की है।

Anant Kumar Hegde tweeted after accident, 'a deliberate attempt on my life seems to have been executed' | केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के काफिले से टकराया ट्रक, बोले- जान से मारने के इरादे से आया!

केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के काफिले से टकराया ट्रक, बोले- जान से मारने के इरादे से आया!

बेंगलुरु, 18 अप्रैलः केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले पर मंगलवार रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी। वो इस वक्त कर्नाटक दौरे पर हैं। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में कहा, 'मुझे जान से मारने की साजिश लग रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक हावेरी जिले के हालगेरी के निकट मेरी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश में आया। मेरी गाड़ी की रफ्तार तेज थी इसलिए मेरे काफिले के पीछे वाली गाड़ी से जा टकराई।' केंद्रीय मंत्री ने लिखा, 'मैंने पुलिस से इस मामले को गंभीरत से लेने को कहा है। इसके दुर्घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है। मुझे भरोसा ही पुलिस जल्दी ही इसका पर्दाफाश करेगी।' ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



केंद्रीय मंत्री के काफिले में चल रहे व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि हेगड़े के आरोपों की गहराई से जांच की जाए। उत्तर कन्नड़ से आने वाले अनंत हेगड़े इस वक्त स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री में राज्यमंत्री हैं। अनंत हेगड़े के जान से मारने की साजिश के बयान को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है।

Web Title: Anant Kumar Hegde tweeted after accident, 'a deliberate attempt on my life seems to have been executed'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे