आनंदीबेन ने कहा-फिगर बिगड़ने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं शहरी माताएं

By भाषा | Updated: June 21, 2018 04:52 IST2018-06-21T04:52:38+5:302018-06-21T04:52:38+5:30

आनंदीबेन ने यहां के काशीपुरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'अब भी शहर की लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका फिगर बिगड़ जायेगा, इसलिये वे बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं। वे बच्चों को बोतल से दूध पिलाने लगती हैं।' 

anandiben urban mothers breastfeeding children woman body | आनंदीबेन ने कहा-फिगर बिगड़ने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं शहरी माताएं

आनंदीबेन ने कहा-फिगर बिगड़ने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं शहरी माताएं

इंदौर, 21 जून: मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा ​​कि नए जमाने की शहरी माताएं अब भी इस भ्रांति से ग्रस्त हैं कि स्तनपान कराने से उनका फिगर बिगड़ जाएगा। उन्होंने जच्चा-बच्चा की अच्छी सेहत के लिए उचित आहार की जरूरत पर जोर देते हुए यह बात कही।

आनंदीबेन ने यहां के काशीपुरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'अब भी शहर की लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका फिगर बिगड़ जायेगा, इसलिये वे बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं। वे बच्चों को बोतल से दूध पिलाने लगती हैं।' 

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, 'अगर बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जायेगा, तो जिस तरह बोतल फूट जाती है, वैसे ही उनका (बच्चों का) नसीब भी फूट जायेगा।' राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा की सेहत के लिये उचित और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है।

पटेल ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में अपना पंजीयन करायें। उन्होंने महिलाओं को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। 

आपको बता दें, इस समय मध्य प्रदेश आनंदीबेन में हैं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी को अविवाहित बताया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अविवाहित हैं और देश सेवा के लिए उन्होंने शादी नहीं की। एक कार्यक्रम में आनंदीबेन महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के बारे में जिक्र कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया जानती है, आपके बच्चे के लिए... आपके लिए, उन्होंने विवाह नहीं किया। पता है न आपको, नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की, लेकिन उन्हें ये पता है कि डिलीवरी के वक्त और बाद में महिलाओं और बच्चों को क्या-क्या परेशानियां होती हैं। इसलिए उन्होंने इतनी योजनाएं बनाई हैं महिलाओं के लिए।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: anandiben urban mothers breastfeeding children woman body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे