कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, आनंद शर्मा बोले- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 21, 2018 17:29 IST2018-05-21T17:24:22+5:302018-05-21T17:29:31+5:30

अमित शाह ने आज कनार्टक में कांग्रेस और जेडीएस के सरकार बनाने पर हमला बोला था।

Anand Sharma live press conference from Congress head office delhi updates, breaking news and highlights | कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, आनंद शर्मा बोले- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

Amit shah live press conference from bjp head office Delhi

नई दिल्‍ली, 21 मईः कर्नाटक के नाटकीय घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कांग्रेस के आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की दोहरी मानदंड़ों की राजनीति करते है। बीजेपी की आदत है झूठ बोलने की, बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की। आज अमित शाह ने जो कुछ कहा वह एक कहावत पर सटीक बैठती है- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।

इससे पहले अमित शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के बीते पांच सालों के कार्यकाल को निशाने पर रखा था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, किसानों की आत्महत्या, तुष्टिकरण व ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने सिद्धारमैया सरकार को विफल सरकार बताया। उन्होंने कहा, आजादी के बाद कर्नाटक को नरेंद्र मोदी सरकार ने योजनाएं और पैसे निस्तारित किए। लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने इसका दुरुपयोग किया।

उन्होंने कहा था कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया था। लेकिन कांग्रेस ने जनादेश का अपमान करते हुए जेडीएस के साथ सरकार बनाने जा रही है। (जरूर पढ़ेंः हम पर हॉर्स-ट्रेडिंग का आरोप लगाते हैं, कांग्रेस ने पूरा अस्तबल बेच खाया हैः अमित शाह)

इसके जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने अमित शाह को एक-एक प्वाइंट पर जवाब दिया। वे अमित शाह के बयान का पूरा काउंटर लेकर मीडिया के सामने आए। उन्होंने गोवा-मणिपुर में सरकार बनाने, चुनाव के दौरान पैसे लुटाने, अपने विधायकों को होटल-रिर्साट में रखने आदि का जवाब दिया।

इस दौरान आंनद शर्मा ने अमित शाह पर संविधान की जानकारी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा संविधान के अनुसार किसी पार्टी के टूटने के लिए दो तिहाई विधायकों के पार्टी से अलग होने की जरूरत होती है। फिर उन्होंने सवाल उठाए कि क्या बीजेपी कांग्रेस के दो तिहाई विधायक तोड़ने में लगी थी। या नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर्नाटक के लिए संविधान बदलने जा रहे थे।

English summary :
Anand Sharma Live Press Conference: Congress Senior leader Anand Sharma reacts on BJP President Amit Shah allegations in Karnataka Assembly Election 2018. He presents vision to the party to media.


Web Title: Anand Sharma live press conference from Congress head office delhi updates, breaking news and highlights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे