नागपुर में सड़क हादसे में एक एसआरपीएफ पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: September 3, 2021 16:58 IST2021-09-03T16:58:33+5:302021-09-03T16:58:33+5:30

An SRPF policeman died in a road accident in Nagpur | नागपुर में सड़क हादसे में एक एसआरपीएफ पुलिसकर्मी की मौत

नागपुर में सड़क हादसे में एक एसआरपीएफ पुलिसकर्मी की मौत

नागपुर के राणा प्रताप नगर क्षेत्र में सड़क पर कीचड़ के कारण अपने स्कूटर के फिसलने से गिरने के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक के सामने आ जाने से राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह को हिंगना टी -प्वाइंट पर हुआ और जिस व्यक्ति की जान गयी है उसकी पहचान एसआरपीएफ ग्रुप तेरहवें की डी कंपनी के एएसआई गोविंद सोनकुसरे के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ ट्रक का ड्राइवर वाहन वहीं छोड़कर भाग गया। सोनकुसरे अपने स्कूटर से स्वास्थ्य जांच कराने जा रहे थे तब उनके साथ यह हादसा हुआ। सड़क पर कीचड़ हो गया था और उनका स्कूटर फिसल गया। वह गिर गये एवं पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और ट्रक चालक की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An SRPF policeman died in a road accident in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे