लाइव न्यूज़ :

नोएडा डीएम के X अकाउंट से आई राहुल गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार

By रुस्तम राणा | Updated: September 14, 2024 16:01 IST

इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा के एक्स हैंडल पर एक बयान पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके आईडी कार्ड का दुरुपयोग किया और एक "गलत टिप्पणी" पोस्ट की।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीनेत ने ‘अनुचित’ पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, “ये डीएम नोएडा हैं, ये पूरे जिले के लिए जिम्मेदार हैंउन्होंने कहा, देश के विपक्षी नेता राहुल गांधी के बारे में उनकी भाषा और सोच को देखा जाना चाहिएवहीं स्पष्टीकरण जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा के एक्स हैंडल पर एक बयान पोस्ट किया गया

नई दिल्ली: सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर नोएडा/गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट के आधिकारिक एक्स हैंडल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बनाकर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल श्रीनेत ने अपने एक्स हैंडल पर इतिहासकार के साथ अपनी बातचीत का लगभग 2 मिनट का क्लिप शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "इतिहास को बदला नहीं जा सकता। इतिहास बनाया जाता है। नरेंद्र मोदी जानते हैं कि इतिहास उन्हें कैसे याद रखेगा और इसीलिए वह चिंतित हैं।"

इसके बाद नोएडा/गौतमबुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट के एक्स हैंडल से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए एक टिप्पणी पोस्ट की गई, जिसमें कहा गया कि “अरे तुम अपने और अपने पप्पू के बारे में सोचो।” श्रीनेत ने ‘अनुचित’ पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, “ये डीएम नोएडा हैं, ये पूरे जिले के लिए जिम्मेदार हैं। देश के विपक्षी नेता राहुल गांधी के बारे में उनकी भाषा और सोच को देखा जाना चाहिए।” श्रीनेत ने कहा कि यह स्पष्ट है कि प्रशासनिक अमला संघियों से भरा हुआ है, उन्होंने कहा, “अब वे संवैधानिक पदों पर बैठे हैं और नफरत को हवा दे रहे हैं।”

इस बीच, स्पष्टीकरण जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा के एक्स हैंडल पर एक बयान पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके आईडी कार्ड का दुरुपयोग किया और एक "गलत टिप्पणी" पोस्ट की। उन्होंने कहा कि इसे गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और गलत ट्वीट/टिप्पणी की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है। बाद में एफआईआर की एक प्रति भी हैंडल पर पोस्ट की गई।

इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता पर की गई टिप्पणी पूरी तरह अनुचित और अस्वीकार्य है। रमेश ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है। पिछले दस सालों में भारत की नौकरशाही और अन्य गैर-राजनीतिक पदाधिकारियों का राजनीतिकरण तेजी से हुआ है।"

टॅग्स :राहुल गांधीनॉएडाकांग्रेसSupriya ShrinetJairam Ramesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें