हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन के लिए बनेगा औद्योगिक पार्क
By भाषा | Updated: September 24, 2021 21:30 IST2021-09-24T21:30:55+5:302021-09-24T21:30:55+5:30

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन के लिए बनेगा औद्योगिक पार्क
शिमला, 24 सितंबर हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन के लिए औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले के नालागढ़ में करीब 267 करोड़ रुपये की लागत से 265 हेक्टेयर में चिकित्सा उपकरण पार्क विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार को केंद्र से 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा।
ठाकुर ने कहा कि राज्य को 5,000 करोड़ रुपये का निवेश आने के साथ ही करीब 10,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ये उत्तर भारत में अपने तरह का पहला पार्क होगा, जोकि उद्योगीकरण के दूसरे चरण को गति प्रदान करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।