500 रुपये का चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी, कई घण्टे अन्धेरा छाया रहा

By भाषा | Updated: August 1, 2019 19:16 IST2019-08-01T19:16:28+5:302019-08-01T19:16:28+5:30

रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया। यह बात लाइनमैन ने अपने अधिकारियों को बताई। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे लाइनमैन ने थाने की बिजली 6.66 लाख रुपये बकाया होने के कारण काट दी।

An angry Lineman cut off the power of the police station after the challan was cut by 500 rupees, and was shadowed by several hours. | 500 रुपये का चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी, कई घण्टे अन्धेरा छाया रहा

इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी।

Highlightsएसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है।दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी।

बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 500 रुपये का चालान काटे जाने से नाराज विद्युत लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी जिससे कई घण्टे थाने में अन्धेरा छाया रहा।

एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। हालांकि, अधिकारियों से बातचीत होने के बाद बिजली चालू की गयी। सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम लाइनमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था।

रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया। यह बात लाइनमैन ने अपने अधिकारियों को बताई। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे लाइनमैन ने थाने की बिजली 6.66 लाख रुपये बकाया होने के कारण काट दी।

लाइनमैन का कहना है कि उसने बिजली एसडीओ के आदेश से काटी। इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी, जिसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी।

Web Title: An angry Lineman cut off the power of the police station after the challan was cut by 500 rupees, and was shadowed by several hours.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे