लाइव न्यूज़ :

'अमूल ब्रांड से ज्यादा अच्छा है नंदिनी...हमारा पानी, हमारी दूध और हमारी मिट्टी मजबूत है', कर्नाटक में दूध पर लड़ाई पर बोले कांग्रेस के डीके शिवकुमार

By विनीत कुमार | Updated: April 9, 2023 10:16 IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही अमूल बनाम नंदिनी का विवाद भी गहरा गया है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने नंदिनी को अमूल से अच्छा ब्रांड बताते हुए कहा कि कर्नाटक के किसानों और दूध की रक्षा की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक में नंदिनी बनाम अमूल का विवाद, कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवाल।नंदिनी को खत्म करने की साजिश बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक के दूध और किसानों की 'रक्षा' की जाएगी।हमें किसी अमूल की जरूरत नहीं है..हमारा पानी, हमारा दूध और हमारी मिट्टी मजबूत है: डीके शिवकुमार

बेंगलुरु: कर्नाटक में अमूल बनाम नंदिनी दूध की लड़ाई तेज होने के बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने शनिवार को इस मुद्दे पर पार्टी के रुख को दोहराया। नंदिनी को अमूल से एक 'बेहतर' ब्रांड बताते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक के दूध और किसानों की 'रक्षा' की जाएगी।

हमारा पानी, हमारा दूध, हमारी मिट्टी मजबूत है: डीके शिवकुमार

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने गुजरात के डेयरी सहकारी समिति अमूल के कर्नाटक डेयरी बाजार में प्रवेश की आलोचना करते हुए कहा, 'हम अपने दूध और अपने किसानों की रक्षा करना चाहते हैं। हमारे पास पहले से ही नंदिनी है जो अमूल से बेहतर ब्रांड है...हमें किसी अमूल की जरूरत नहीं है..हमारा पानी, हमारा दूध और हमारी मिट्टी मजबूत है।'

बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) राज्य में 'नंदिनी' ब्रांड नाम से दूध और दही बेचता है। इससे पहले बुधवार को अमूल ने बेंगलुरू में अपने प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की थी और कहा था कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग उसके डेयरी उत्पादों के वितरण के लिए किया जाएगा।

पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि केएमएफ और गुजरात का आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (अमूल) मिलकर राज्य के हर गांव में प्राइमरी डेयरी स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे। इसके बाद से ही अमूल बनाम नंदिनी का विवाद गरमाने लगा था और चुनाव करीब आते-आते और तीव्र हो चला है।

Amul Vs Nandini पर कर्नाटक सरकार का क्या है रुख?

कर्नाटक में अभी भाजपा की सरकार है। पूरे विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि अमूल ब्रांड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम नंदिनी ब्रांड को देश में नंबर वन बनाने के लिए उसे और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाएंगे।' साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है। 

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राज्य में नंदिनी के अलावा करीब 18 ब्रांड लंबे समय से बेचे जा रहे हैं। उन्होंने पूछा- 'क्या अमूल बीजेपी का ब्रांड है और नंदिनी कांग्रेस का ब्रांड है? कांग्रेस ने अमूल दूध और अन्य उत्पादों की बिक्री के खिलाफ राज्य में एक अभियान शुरू किया है।'

दही को लेकर भी मच चुका है विवाद

पिछले ही महीने तमिलनाडु और कर्नाटक में दही के पैकेट पर हिंदी शब्द ‘दही’ के इस्तेमाल संबंधी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के निर्देश पर विवाद मचा था। हालांकि विवाद बढ़ने पर एफएसएसएआई ने अपना आदेश वापस ले लिया और नई अधिसूचना जारी कर दही के पैकेट पर क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।

जेडीएस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इसे लेकर सवाल किया कि क्या यह नंदिनी उत्पाद पर कब्जा करने की कोशिश है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस कदम को ‘हिंदी को थोपा जाना’ बताया और इसकी निंदा की। कन्नड भाषा में दही को मोसारू और तमिल में तयिर कहा जाता है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023DK Shivakumarअमूल डेयरीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की