अमूल और पारस के बाद मदर डेयरी ने दिया झटका, दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 5, 2022 16:17 IST2022-03-05T15:22:23+5:302022-03-05T16:17:40+5:30
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए कल से झटका लगने वाला है। दूध का दाम 2 रुपये प्रति लिटर बढ़ गया है।

रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।
नई दिल्लीः अमूल ब्रांड और डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड के बाद मदर डेयरी ने महंगाई झटका दिया है। रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाला ताजा दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा था।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कंपनी का हवाला देते हुए कहा कि मदर डेयरी रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है। अन्य दो सबसे बड़े दूध प्रदाताओं अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी कुछ दिनों पहले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
कंपनी ने शनिवार को कहा कि बढ़ती खरीद कीमतों (किसानों को भुगतान की गई राशि), ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत के मद्देनजर, मदर डेयरी 6 मार्च, 2022 से दिल्ली एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये / लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है।
फुल क्रीम दूध: ₹59 प्रति लीटर रविवार से, पहले ₹57 प्रति लीटर
टोन्ड दूधः 49 रुपये प्रति लीटर, पहले 47 था
डबल टोन्ड दूधः 43 रुपये प्रति लीटर, पहले 41 था
गाय का दूध: ₹51 प्रति लीटर, पहले ₹49 प्रति लीटर
थोक विक्रेता दूध (टोकन दूध): ₹46 प्रति लीटर, पहले ₹44 प्रति लीटर।
मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में दूध के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढोतरी होगी। मदर डेयरी का दूध देश के 100 से अधिक शहरों में मिलता है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है।