Amul Milk Rate: दीवाली से पहले अमूल दूध फिर हुआ महंगा, गुजरात को छोड़ कंपनी ने पूरे देश बढ़ाया इतना दाम

By आजाद खान | Updated: October 15, 2022 14:00 IST2022-10-15T13:35:45+5:302022-10-15T14:00:26+5:30

इस बात की जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने खुद दी है।

Amul milk became expensive again before Deepawali except Gujarat company increased price across country | Amul Milk Rate: दीवाली से पहले अमूल दूध फिर हुआ महंगा, गुजरात को छोड़ कंपनी ने पूरे देश बढ़ाया इतना दाम

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsदीवाली से पहले अमूल दूध फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए है। कंपनी ने गुजरात को छोड़कर पूरे देश में दाम में इजाफा किया है। अमूल के फुल क्रीम और भैंस के दूध के दाम को बढ़ाया गया है।

नई दिल्ली: त्योहारों के बीच अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर के दर पर इजाफा किया है। ऐसे में अमूल के फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध पर अब आपको 2 रूपए ज्यादा देकर खरीदना होगा। 

आपको बता दें कि इन बढ़ी हुई कीमतों को गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू किया जाएगा। इसकी जानकारी अमूल के एमडी ने दी है। 

क्या कहा अमूल के एमडी ने

इस पर बोलते हुए गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल के फुल क्रीम और भैंस के दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है। ऐसे में जहां फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर मिलता था, इसके लिए अब आपको 63 रुपए प्रति लीटर देना होगा। 

नई कीमत आज से है लागू

आपको बता दें कि अमूल द्वारा फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की बढ़ाई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू है। यह पहली बार नहीं है कि अमूल ने दूध की कीमत को बढ़ाया है, हाल में ही कंपनी द्वारा इसके दाम बढ़ाए गए थे। 

पंजाब में वेरका ने भी बढ़ाए दाम

ऐसा अकसर देखा गया है कि जब कभी भी अमूल अपने दूध के दाम को बढ़ाया है, दूध व्यापार से जुड़े देश की बाकी कंपनियों ने भी अपने दाम बढ़ाए है। अमूल द्वारा दूध के दाम बढ़ाने की खबर सामने आने के बाद पंजाब के वेरका ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए है। 

अमूल की तरह वेरका ने भी प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। ऐसे में वेरका का यह नया रेट 16 अक्टूबर से लागू होगा। वेरका के आधे लीटर वाले दूध के लिए अब आपको एक रुपया ज्यादा देना होगा। इस तरीके से बाकी दूध के पैकेट को भी आपको बढ़े हुए दाम में लेना होगा। 
 

Web Title: Amul milk became expensive again before Deepawali except Gujarat company increased price across country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे