एएमयू के छात्रों ने धार्मिक नेता नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 00:20 IST2021-04-05T00:20:02+5:302021-04-05T00:20:02+5:30

AMU students demand arrest of religious leader Narasimhanand | एएमयू के छात्रों ने धार्मिक नेता नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की

एएमयू के छात्रों ने धार्मिक नेता नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की

अलीगढ़ (उप्र), चार अप्रैल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए धार्मिक नेता स्वामी नरसिंहानंद को गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कैंपस गेट तक मार्च किया और स्थानीय अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर कथित तौर पर विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच जानबूझकर भेदभाव को बढ़ावा देने और शांति को खतरे में डालने के लिए स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देने की कोशिश करने वालों को दंडित करने के लिए एक विशेष कठोर कानून बनाया जाना चाहिए।

बाद में शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए छात्र नेता फरहान ज़ुबैरी ने केंद्र सरकार से स्वामी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AMU students demand arrest of religious leader Narasimhanand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे