AMU ने “होली मिलन” कार्यक्रम की अनुमति देने से किया इनकार, जमात प्रमुख मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बहुल संस्थान में नहीं होना चाहिए हिंदू प्रोग्राम

By रुस्तम राणा | Updated: March 6, 2025 19:20 IST2025-03-06T19:20:19+5:302025-03-06T19:20:52+5:30

हिंदू छात्र इस स्थिति से नाराज हैं और उन्होंने शिकायत की है कि एएमयू प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है।

AMU refuses to allow “Holi Milan” program, Jamaat chief Maulana said that Hindu programs should not be held in Muslim-dominated institutions | AMU ने “होली मिलन” कार्यक्रम की अनुमति देने से किया इनकार, जमात प्रमुख मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बहुल संस्थान में नहीं होना चाहिए हिंदू प्रोग्राम

AMU ने “होली मिलन” कार्यक्रम की अनुमति देने से किया इनकार, जमात प्रमुख मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बहुल संस्थान में नहीं होना चाहिए हिंदू प्रोग्राम

Highlightsहिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी के क्लब में आयोजित होने वाले "होली मिलन" कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थीलेकिन प्रशासन ने कहा कि वे कैंपस में किसी भी नए रिवाज को शुरू करने की अनुमति नहीं दे सकतेमौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि चूंकि विश्वविद्यालय में मुस्लिमों की संख्या अधिक है, इसलिए वहां होली नहीं मनाई जानी चाहिए

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी होली मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न देने के बाद विवादों में घिर गई है। कैंपस में हिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी के क्लब में आयोजित होने वाले "होली मिलन" कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया। एएमयू के अनुसार छात्र हर साल की तरह ही होली मना सकते हैं, उन्होंने कहा कि वे कैंपस में किसी भी नए रिवाज को शुरू करने की अनुमति नहीं दे सकते। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इसके लिए किसी अतिरिक्त प्राधिकरण की आवश्यकता नहीं है।

इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया कि चूंकि विश्वविद्यालय के छात्रों में मुस्लिमों की संख्या अधिक है, इसलिए वहां होली नहीं मनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें क्योंकि शांति बनाए रखने के लिए आपसी सम्मान जरूरी है। इसलिए, अगर मुस्लिम इसका विरोध कर रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि यह कार्यक्रम किसी संस्थान के परिसर में आयोजित किया जाए, क्योंकि वहां हिंदू छात्र बहुत कम हैं। 

हिंदू छात्र इस स्थिति से नाराज हैं और उन्होंने शिकायत की है कि एएमयू प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है। वहीं, पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि अगर होली के जश्न पर रोक लगी तो ईद भी नहीं मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं उन्हें चेतावनी देती हूं कि यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं। यूनिवर्सिटी किसी की निजी संपत्ति नहीं है। यह सबका है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है। कोई भी हिंदू या हिंदुस्तान के किसी अन्य व्यक्ति की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकता। होली हमारी एकता, प्रेम और त्याग का प्रतीक है, इसलिए इस तरह की गंदी हरकतों पर रोक लगनी चाहिए।' 

भाजपा नेता ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में अवगत कराने जा रही हूं। होली निश्चित रूप से कैंपस के अंदर मनाई जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन को समझदारी दिखाते हुए हिंदू छात्रों को अनुमति देनी चाहिए।'

प्रोफेसर विभा शर्मा के अनुसार, "प्रॉक्टर ने कहा कि एक खास जगह पर विशेष कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है। प्रॉक्टर ने दावा किया कि होली के उत्सव पर कोई रोक नहीं है क्योंकि हिंदू छात्र हर साल कैंपस में इसे मनाते हैं और "होली मिलन समारोह" कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा, "इसके लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है और मामले को अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।"

Web Title: AMU refuses to allow “Holi Milan” program, Jamaat chief Maulana said that Hindu programs should not be held in Muslim-dominated institutions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे